लोकेश मीणा बने पुनः ABVP प्रांत जनजाति सहप्रमुख

Hindi Reporter
0

जयपुर, राजस्थान।  ABVP जयपुर प्रांत का 61वा प्रांत अधिवेशन 29 से 31दिसम्बर को जयपुर प्रांत के सांगानेर विभाग में पूर्णिमा विश्वविद्यालय जगतपुरा ( Purnima University Jagatpura) में सम्पन्न हुआ जिसमें जयपुर प्रांत की 700 से अधिक युवा तरुणाई ने भाग लिया 


प्रांत अध्यक्ष डॉ जिनेश जैन ने जयपुर ( Jaipur ) प्रांत की संगठनात्मक घोषणा की जिसमें करौली जिले ( Karauli District) की हिंडौन नगर ( Hindaun City ) ईकाई से लोकेश कुमार मीणा को पुनः प्रांत जनजाति सहप्रमुख की जिम्मेदारी दी, सभी कार्यकर्ताओं ने लोकेश मीणा को दायित्व मिलने पर बधाई दी और भारत माता की जय और वंदे मातरम जय बिरसा जैसे उदघोष लगाकर शुभकामनाएं दी ।

ये भी पढ़ें - करौली: कृष्णा सुपर स्टार ने KPL में 6 विकेट से जीता मैच

लोकेश मीणा ने बताया कि में छात्र-छात्राओं की आवाज बनूंगा और जो संगठन ने दायित्व दिया है उसका जिम्मेदारी के साथ कार्य करूंगा

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default