सपोटरा : बेटे को बचाने के प्रयास में पिता की मगरमच्छ हमले में मौत

Hindi Reporter
0

धौलपुर :  सपोटरा ( करौली ) क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। भागीरथपुरा निवासी रूपसिंह अपने बेटे शिवराज के साथ धौलपुर स्थित मच कुंड घूमने गए थे। बताया जा रहा है कि मच कुंड में नहाने के दौरान शिवराज को अचानक एक मगरमच्छ ने पकड़ लिया और पानी के अंदर खींच लिया। बेटे को बचाने के प्रयास में रूपसिंह भी पानी में कूद पड़े, लेकिन मगरमच्छ के हमले में वे गहरे पानी में समा गए।

Photo : Facebook से 

घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और वन विभाग को दी। रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद रूपसिंह की तलाश शुरू की। फिलहाल मौके पर शोक का माहौल है और पूरे क्षेत्र में इस घटना से गम का साया छा गया है।

बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ समय पहले रूपसिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था — “मच कुंड, धौलपुर में नहाने से चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। दुर्भाग्यवश, उसी स्थान पर यह दर्दनाक घटना घट गई।

यह हादसा सभी के लिए एक सबक है कि किसी भी तालाब, कुंड या नदी में नहाने से पहले सावधानी जरूर बरतें। ऐसे स्थानों पर जहां वन्य जीव, खासकर मगरमच्छों का खतरा हो, वहां नहाने से बचें।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default