बुलंदशहर: महिलाओं के मामले में पहुंचे सिपाही ने ही की बदतमीजी, केस में नाम शामिल की धमकी दी

Hindi Reporter
0
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस की मनमानी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने थाने पहासू की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें थाना पहासू का एक सिपाही महिलाओं से जुड़े किसी मामले पर जांच के बहाने पहुंचा तो उल्टा खुद ही अभद्र व्यवहार करता नजर आ रहा है। वीडियो में सिपाही महिलाओं को धमकाते हुए कहता है, "तेरा नाम इन्वॉल्व करके महिला पुलिस को लाऊंगा... तब बताऊंगा बदतमीजी क्या होती है।" 


वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिपाही महिलाओं के साथ बदमाशी भरे लहजे में बात कर रहा है। बताया जा रहा है कि मामला थाना पहासू क्षेत्र के किसी महिला से जुड़े विवाद का है, जहां पुलिसकर्मी जांच के नाम पर पहुंचे थे। लेकिन बातचीत के दौरान सिपाही का रवैया इतना आक्रामक हो गया कि महिलाएं सहम गईं। सिपाही ने न सिर्फ अपशब्दों का इस्तेमाल किया, बल्कि महिलाओं को नाम जोड़कर कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी। 

सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। ऐसी घटनाएं दिनों दिन पुलिस से विश्वास खत्म कर रही है ।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default