प्रतापगढ़ ( Uttar Pradesh ) । 26.10.2025 को जनपद प्रतापगढ़ के महिला थाना में नियुक्त उ0नि0 महानन्द तिवारी की थाना अन्तू क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु हो जाने पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर द्वारा पुलिस लाइन, प्रतापगढ़ स्थित शहीद स्थल पर दिवंगत अधिकारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
![]() |
| प्रतापगढ़: सड़क दुर्घटना में महिला थाने के उपनिरीक्षक महानन्द तिवारी का निधन |
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा दिवंगत उपनिरीक्षक के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की गई तथा विभाग की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। श्रद्धांजलि समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बृजनन्दन राय, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने दिवंगत उपनिरीक्षक महानन्द तिवारी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को यह अपूर्णनीय क्षति सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
