फतेहपुर: गेहूं से लदा ओवरलोड ट्रक कार पर पलटा, दो की मौत, एक गंभीर घायल

Hindi Reporter
0

UP News Hindi : फतेहपुर जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौड़गरा में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गेहूं से लदा ओवरलोड ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

फतेहपुर में गेहूं से लदा ओवरलोड ट्रक कार पर पलटा, दो की मौत, एक गंभीर घायल

घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची थाना कल्याणपुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default