Karauli News: मैच का फाइनल मुकाबला फुलवाड़ा को जिताकर नीरज बने ट्रॉफी के हीरो

Hindi Reporter
0

करौली न्यूज हिंदी : नादौती उपखण्ड के गांव रौसीं बामलाई स्टेडियम में स्व. मेघराम मीणा की स्मृति में क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया गया, सभी सुविधाओं से सुसज्जित एवं निष्पक्षता के लिए अपनी पहचान रखने वाला यह स्टेडियम से दीपावली पर लगातार ट्रॉफी करता आ रहा है जिसमें हमेशा मेघराम मीणा की भागीदारी महत्वपूर्ण रही । 


पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों से यहां टीम में भाग लेने आती रही हैं 2025 का फाइनल मुकाबला मुंडरी vs फुलवाडा (सवाई माधोपुर,)में हुआ जिसमें मुंडरी( करौली )ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 78 रन बनाए जिसके जवाब में फुलवाडा ने नो विकेट शेष रहते हुए लगभग आठ ओवर में मैच जीत लिया

कप्तान अनिल कुमार मीणा के नेतृत्व में खिलवाड़ा टीम ने जीत हासिल कर निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के लिए आयोजन कमेटी को धन्यवाद दिया । वही कमेटी ने विजेता टीम को 31000 हजार रुपए व शील्ड देकर टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।

उपविजेता टीम के कप्तान विजेंद्र मुंदड़ी को 21000 रुपए की राशि व सभी टीम सदस्यों को शील्ड वितरीत की गई मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज के साथ बेस्ट बल्लेबाज का किताब नीरज पलवाड़ा ने किया अपने नाम। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार हाकिम सिंह मुंदड़ी ने किया अपने नाम।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे वीना देवी /सीताराम मीना रिटायर्ड रेलवे अधिकारी, सम्मानित विशिष्ट अतिथि पूजा देवी, एडवोकेट संजय मीणा ने शिरकत की गांव के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा फूल माला एवं सांफो के साथ गर्म जोशी से अतिथियों का आदर सत्कार किया, जिनमें वासी पटेल, प्रकाश मास्टर, लज्जाराम गुर्जर, साहब सिंह गुर्जर, टीकम जाटव, विजय जाटव, हरसु मीणा, प्यारे लाल जी देशराज गुर्जर इत्यादि लोगों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया था। इस प्रतियोगिता के लिए सुनील कुमार मीणा ट्रेन मैनेजर की तरफ से 41000 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई थी ।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default