पाली, राजस्थान । बांगड़ महाविद्यालय, पाली की एनसीसी कैडेट एवं बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा आयशा बानो का सत्र 2026 के लिए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (जे.एन.वी.यू.) वेस्ट जोन महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है ।
![]() |
| आयशा बानो |
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह राजपुरोहित तथा खेल समिति सदस्य एवं एनसीसी प्रभारी प्रो. रामेश्वर चौधरी ने आयशा बानो को शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है तथा अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
ये भी पढ़ें -
राजस्थान में एआई नवाचार को नई उड़ान: 36 घंटे का एआई हैकाथॉन आरंभ
