जयपुर, राजस्थान । राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट—2026 सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित हो रहा है। इसके दूसरे दिन सोमवार को राजस्थान में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एआई हैकाथॉन का शुभारंभ हुआ। 36 घंटे अनवरत चलने
वाला यह हैकाथॉन 6 जनवरी को संपन्न होगा। हैकाथॉन में राजस्थान के स्टार्टअप्स के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कार्मिक भी सक्रिय भागीदारी कर रहे है।
हैकाथॉन का उद्देश्य राजस्थान के युवा डेवलपर्स, उद्यमियों और क्रिएटर्स को स्केलेबल, एआई आधारित और सतत समाधान विकसित करने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है। यह हैकाथॉन उभरते नवाचारों के लिए एक फीडर इकोसिस्टम के रूप में कार्य करेगा। इसके माध्यम से प्रतिभागी अपने प्रोटोटाइप्स को मेंटर्स, निवेशकों और नीति-निर्माताओं के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। यह सहयोग सुनिश्चित करता है कि राजस्थान से निकलने वाले उच्च क्षमता वाले विचारों को इन्क्यूबेशन, फंडिंग और वैश्विक मंच तक पहुंच मिल सके।
ये भी पढ़ें -
एनसीसी कैडेट आयशा बानो का JNVU वेस्ट जोन महिला क्रिकेट टीम में चयन
पहली बार सरकारी कर्मचारियों को मिला एआई समाधान विकसित करने का अवसर-
यह पहली बार है जब सरकारी कर्मचारियों को वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान हेतु एआई आधारित नवाचार विकसित करने का मंच प्रदान किया गया है। हैकाथॉन के अंतर्गत प्रतिभागियों को विभिन्न प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर काम करने का अवसर मिल रहा है। इन स्टेटमेंट को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है—
श्रेणी 1: सुशासन, नागरिक सेवाएं एवं डिजिटल दस्तावेज के लिए एआई,
श्रेणी 2: शिक्षा, भर्ती प्रक्रिया एवं मानव कल्याण के लिए एआई,
श्रेणी 3: कृषि, स्वास्थ्य एवं फील्ड इंटेलिजेंस के लिए एआई,
श्रेणी 4: रोजगार सुरक्षा एवं डिजिटल ट्रस्ट के लिए एआई
ये भी पढ़ें -
प्रशंसा बुधाथोकी: नेपाली फैशन और फिल्म इंडस्ट्री की नई स्टार
400 प्रतिभागी कर रहे भागीदारी-
राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट—2026 के अंतर्गत हो रहे एआई हैकाथॉन में 400 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इनमें स्टार्ट-अप्स से 30 टीमें एवं 120 प्रतिभागी तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग से 70 टीमें एवं 280 प्रतिभागी शामिल हैं। यह सहभागिता राज्य सरकार और स्टार्टअप इकोसिस्टम के बीच मजबूत सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत करती है।
‘हसल- हेरिटेज- हॉस्पिटैलिटी’ की भावना के साथ भविष्य की ओर कदम
‘हसल- हेरिटेज- हॉस्पिटैलिटी’ की साझा दृष्टि के साथ यह पहल राजस्थान की नवाचार क्षमता, सांस्कृतिक गौरव और समावेशी विकास को प्रदर्शित करती है।
आकर्षक पुरस्कार और राष्ट्रीय स्तर की पहचान-
हैकाथॉन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को प्रथम पुरस्कार 1.50 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे, जिससे नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा।
ये भी पढ़ें -
नरेश मीणा 2028 में दो सीटों से चुनाव लड़ने की तैयारी में, हिंडोली से लड़ सकते हैं

