अमरावती/मुंबई: भाजपा की कद्दावर नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा एक बार फिर धमकियों के शिकंजे में फंस गई हैं। इस बार धमकी हैदराबाद से स्पीड पोस्ट के जरिए उनके अमरावती ऑफिस पहुंची, जिसमें न सिर्फ उनकी हत्या की बात कही गई, बल्कि बच्चों के सामने सामूहिक बलात्कार जैसी घिनौनी धमकी भी दी गई। पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी बेहद अभद्र भाषा इस्तेमाल की गई है। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धमकी भरा पत्र: क्या लिखा है इसमें?
पत्र भेजने वाले ने अपना नाम जावेद बताया है। इसमें नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी के साथ-साथ उनके परिवार को निशाना बनाने की बात कही गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि धमकी में उनके बच्चों के सामने बलात्कार करने और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। यह पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा गया, जिसकी वजह से पुलिस को ट्रैक करने में आसानी हो रही है।
नवनीत राणा के निजी सहायक मंगेश कोकाटे ने अमरावती के राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम उनके घर पहुंची और पूरे मामले की डिटेल्स लीं ।
कौन हैं नवनीत राणा? राजनीति से पहले थीं फिल्म स्टार
नवनीत राणा कोई आम नेता नहीं हैं। राजनीति में कदम रखने से पहले वे हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री थीं।
- 2014: एनसीपी टिकट पर अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं।
- 2019: निर्दलीय उम्मीदवार बनकर शिवसेना के दिग्गज आनंद अडसूल को हराया और सांसद बनीं। बाद में भाजपा जॉइन की।
- 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बलवंत वानखेडे से 19 हजार से ज्यादा वोटों से हारीं।
अभिनय से राजनीति तक का उनका सफर प्रेरणादायक है, लेकिन धमकियां उनकी सुरक्षा पर सवाल उठा रही हैं। पुलिस उम्मीद कर रही है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। क्या यह राजनीतिक साजिश है या व्यक्तिगत दुश्मनी? जांच से पता चलेगा।
