वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान – “दलित और समाज विरोधी है सरकार”

वाराणसी, उत्तर प्रदेश। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में एक प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसकी विचारधारा दलितों और कमजोर वर्गों के खिलाफ काम कर रही है। राय ने काकोरी की उस घटना का जिक्र करते हुए सरकार को घेरा, जिसमें एक दलित युवक को पेशाब चटवाने की शर्मनाक हरकत सामने आई थी। उन्होंने कहा कि यह घटना बीजेपी सरकार के असली चेहरे को उजागर करती है।


अजय राय ने कहा, "काकोरी जैसी घटनाएं बताती हैं कि सरकार किस दिशा में जा रही है। ये सरकार दलितों की सुरक्षा नहीं कर पा रही, बल्कि समाज में भय और असमानता फैला रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और दलितों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय आम बात हो गई है।

प्रेस वार्ता के दौरान जब उनसे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान पर सवाल पूछा गया, जिसमें मसूद ने खुद की तुलना शहीद भगत सिंह से की थी, तो अजय राय ने कहा, “मैंने वो बयान सुना नहीं है, इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।”

त्योहारों के माहौल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सोना खरीदने के पर्व पर लोगों ने पूरे उत्साह से दीवाली मनाई। अजय राय ने कहा कि यह त्योहार खुशियों और समृद्धि का प्रतीक है, और हमें समाज में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाना चाहिए।

AIMIM और उसके नेता शौकत अली के एक हालिया बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में अजय राय ने कहा, “हमारे यहाँ अब्दुल का पूरा सम्मान है। कांग्रेस हर धर्म और समाज के लोगों का सम्मान करती है। यही हमारी पहचान और विचारधारा है।”

बिहार की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए अजय राय ने कहा कि अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो सभी वर्गों को सम्मान मिलेगा। उन्होंने साथ ही नीतीश कुमार सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में रोजगार की स्थिति बेहद खराब है और शराब तस्करी खुलेआम हो रही है।

राय ने कहा कि कांग्रेस न्याय, समानता और विकास की राजनीति में विश्वास रखती है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जाति-धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में सोचें और ऐसी सरकार चुनें जो हर नागरिक की आवाज बने।

Post a Comment

Previous Post Next Post