Gangapur City: ग्रामीण जन कल्याण विकास समिति की कार्यकारणी का पुनर्गठन

Hindi Reporter
0

गंगापुर सिटी! ग्राम मोहचा का पूरा में कार्यरत ग्रामीण जन कल्याण विकास समिति की नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष रामेश्वर लाल मीना ( Ret. IFS) , उपाध्यक्ष छुट्टन लाल मीना,पृथ्वीराज मीना,सचिव लखन लाल मीना, सहसचिव बलबीर सिंह मीना, कोषाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद मीना सह कोषाध्यक्ष देशराज मीना एवं सांस्कृतिक सचिव बृजलाल मीना को नियुक्त किया गया!


उपाध्यक्ष पृथ्वीराज मीना ने बताया कि समिति द्वारा गांव में रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण हटाने, वृक्षारोपण करने, अथाई सौंदर्यीकरण, मेडिकल कैंप आयोजन, नशा खोरी स्मैक आदि पर पाबंदी, रोड लाइट आदि कार्य करवाने के प्रस्ताव इस वार्षिक बैठक में लिए गए! समिति द्वारा पूर्व में गांव की पेयजल की समस्या को देखते हुए बरसात के पानी को एकत्रित कर गांव के तालाब से नहर तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य , वृक्षारोपण, उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरुस्कृत करना आदि कार्य करते हुए आ रही है! 

समिति में राजकीय कर्मचारी सहित लगभग 93 सदस्य जुड़े हुए है ! जो सार्वजनिक/सामाजिक कार्य करते हुए आ रहे है!

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default