अजमेर : श्रद्धालुओं की ट्रॉली में ट्रक की टक्कर, 20 से अधिक घायल, दो की हालत नाजुक

Ajmer News , Hindi Reporter : अजमेर ज़िले के बांदनवाड़ा क्षेत्र में शनिवार देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ग्राम खेड़ी के पास गुजरात से बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक पलट गया और ट्रॉली में सवार श्रद्धालु सड़क पर बिखर गए। 

अजमेर : श्रद्धालुओं की ट्रॉली में ट्रक की टक्कर, 20 से अधिक घायल, दो की हालत नाजुक

20 से अधिक श्रद्धालु घायल

हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और बचाव कार्य में मदद की।

दो की हालत गंभीर

बांदनवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तीन एंबुलेंस की मदद से बांदनवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पाँच लोगों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर किया गया।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, गुजरात निवासी भरत भाई (30) और रतना बैन (50) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। बाकी घायलों का उपचार जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताई हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा ट्रक की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी उसी पर पलट गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए कब ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post