जयपुर | राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए 67 आरएएस (Rajasthan Administrative Service) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें से 24 अधिकारियों को उपखंड अधिकारी (SDM) के पद पर नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि तबादला सूची में उन अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें दो दिन पहले ही पदोन्नति मिली थी।
प्रमुख नियुक्तियाँ
जारी आदेश के अनुसार —
- गजेन्द्र सिंह राठौड़ को सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर नियुक्त किया गया है।
- भागचंद बधाल को जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है।
- दिनेश कुमार शर्मा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में सचिव का पद दिया गया है।
- गुंजन सोनी को राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
- संजय कुमार माथुर को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) तृतीय, जयपुर बनाया गया है।
- नरेन्द्र कुमार वर्मा को अतिरिक्त कलक्टर, जयपुर पूर्व के पद पर नियुक्त किया गया है।
- बृजमोहन नोगिया को सचिव, राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग नियुक्त किया गया है।
- राष्ट्रदीप यादव को नगरीय विकास एवं आवास विभाग में उप सचिव बनाया गया है।
चार तबादले निरस्त
सरकार ने चार अधिकारियों — नरेन्द्र कुमार जैन प्रथम, भूपेन्द्र कुमार यादव, सुरेन्द्र प्रसाद, और अमित कुमार मीना — के पूर्व आदेशित तबादले निरस्त कर दिए हैं।
सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक सुचारूकरण
सूत्रों के अनुसार, यह तबादला सूची प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने और नई पदोन्नतियों के अनुरूप दायित्व तय करने के उद्देश्य से जारी की गई है। इस फेरबदल के बाद राज्यभर में कई जिलों में नई प्रशासनिक टीमों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
