उदयपुर: डबोक में एनिकट में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत, पांचवें की तलाश जारी

राजस्थान न्यूज । उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में शनिवार को एक छोटी जलाशय (एनिकट) में बच्चों के डूबने की दर्दनाक घटना घटी। हादसे में चार मासूम बच्चों की जान चली गई। सभी मृतक बच्चे 12 से 15 साल की उम्र के बताए जा रहे हैं।

डबोक में एनिकट में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत, पांचवें की तलाश जारी

पुलिस और प्रशासन ने तुरंत किया मौका मुआयना

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक ग्रामीणों ने बच्चों के शव निकालकर उनके परिजनों को सौंप दिए थे ।

पांचवें बच्चे की तलाश जारी

मौके पर पुलिस ने बताया कि एनिकट के किनारे पांच बच्चों के कपड़े भी मिले हैं, जिससे एक और बच्चे की तलाश जारी है।

घटना स्थल और मृतकों की जानकारी

यह दुखद घटना डबोक थाना क्षेत्र के भमरासिया घाटी, काकरनाडा और लक्ष्मणपुरा पावर हाउस के पास हुई। मृतक बच्चे कालबेलिया समाज से संबंध रखते थे और जोगी बस्ती में रहते थे। हादसे में तीन लड़के और एक लड़की शामिल थे।

हादसे का कारण

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्चे नहाने के लिए एनिकट गए थे, लेकिन पानी की गहराई अधिक होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए और डूब गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post