राजस्थान पुलिस की गैंग और हार्डकोर अपराधियों को लेकर मीटिंग

जयपुर, 25 अक्टूबर 2025: राजस्थान पुलिस मुख्यालय में डीजीपी राजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग हुई। बैठक का उद्देश्य राज्य में बढ़ते organized crime और gang war पर कड़ा नियंत्रण सुनिश्चित करना था।


हाईलेवल मीटिंग में शामिल वरिष्ठ अधिकारी

बैठक में AGTF प्रभारी दिनेश एम.एन., ADG बीजू जॉर्ज जोसेफ, जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल और 15 जिलों के SPs और senior officers उपस्थित रहे। बैठक में firing, murder, threat और extortion मामलों की समीक्षा की गई।

Rajiv Sharma DGP Rajasthan


डीजीपी के सख्त निर्देश


डीजीपी ने बैठक में स्पष्ट कहा:


  •  "राजस्थान पुलिस Zero Tolerance की नीति पर काम कर रही है।"
  • "अब कार्रवाई सिर्फ अपराधियों तक सीमित नहीं रहेगी, पूरे criminal network को ध्वस्त किया जाएगा।"
  • "गैंग से जुड़े लोगों और social media पर अपराध प्रोमोट करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।"

डीजीपी ने यह भी निर्देश दिए कि फरार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और उनके properties और assets जब्त किए जाएँ।



जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखना प्राथमिकता

डीजीपी शर्मा ने कहा,

"अपराधियों को हतोत्साहित करना और जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखना ही राजस्थान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

राजस्थान पुलिस का यह कदम organized crime और gang violence के खिलाफ राज्य में एक सख्त संदेश माना जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post