मुरादाबाद: मदरसे में छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने का मामला, मुख्य आरोपी शाहजहां गिरफ्तार

मुरादाबाद। पाकबड़ा क्षेत्र के लोधीपुर स्थित जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसे से जुड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया था, जिसमें 8वीं कक्षा की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगे जाने का आरोप लगा था। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मदरसे के एडमिशन सेल इंचार्ज और मुख्य आरोपी शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी शाहजहां ने छात्रा और उसके परिवार से अपमानजनक दस्तावेज की मांग की थी। जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो उनसे अभद्रता की गई और मदरसे से निकालने की धमकी भी दी गई थी।


मामले के उजागर होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया था। पुलिस ने जांच तेज करते हुए शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए धाराओं को सख्त किया गया है और मदरसे के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ जारी है।


News Keyword :  मुरादाबाद समाचार, शाहजहां गिरफ्तार, जामिया असानुल बनात, मदरसा विवाद, वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मामला, मुरादाबाद क्राइम न्यूज, पाकबड़ा मदरसा

Post a Comment

Previous Post Next Post