मेरठ में हैंडलूम व्यापारी की नाक रगड़वाने वाला आरोपी विकुल गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

मेरठ। हैंडलूम व्यापारी सत्यम रस्तोगी को ज़मीन पर नाक रगड़वाने के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी विकुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वही मामला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था और जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी थी।

जानकारी के अनुसार, विकुल ने व्यापारी सत्यम रस्तोगी को ज़मीन पर नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया था। इस दौरान उसने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर गालियां भी दी थीं। वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया था।


शुरुआत में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे ज़मानत दे दी थी, लेकिन जैसे-जैसे मामला मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हुआ, पुलिस और प्रशासन की किरकिरी होने लगी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धाराओं को गंभीर किया और तीन आरोपियों को जेल भेजा था।

विकुल तब से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विकुल से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post