हिंडौन सिटी( Karauli ) - कार्तिक पूनम के शुभ अवसर पर हिंडौन श्री संघ में विराजित पूज्य साध्वी भगवंत मुक्ति प्रिया श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 12 ने चातुर्मास परिवर्तन के निमित्त अपना प्रथम विहार प्रातः 6.35 पर केशवपुरा से आशीष मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्योति नगर हिंडौन सिटी के लिए गाजे बाजे और श्री संघ के साथ किया । आदित्य जैन ने बताया कि चातुर्मास परिवर्तन के समय 4 महीने से ठहरे हुए साधु साध्वी एक स्थान से दूसरे स्थान पर विहार कर सकते है ।
![]() |
| आशीष मेमोरियल पब्लिक स्कूल में चातुर्मास परिवर्तन और श्री शत्रुंजय तीर्थ की भाव यात्रा |
कार्तिक पूनम के दिन चातुर्मास पश्चात् श्री शत्रुंजय महातीर्थ पालीताणा की भाव यात्रा विधि विधान के साथ पूज्य महाराज साहब द्वारा कराई गयी। संचालक वर्धमान जैन ने पूज्य महाराज साहब द्वारा चातुर्मास के चार महीने के दौरान किए गए धार्मिक आयोजनों के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान पूज्य साध्वी जी के गुरु आनंद जी महाराज साहब की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर गुरु पूजन की बोली लगाई गई जिसका लाभ रमेश चंद्र गिरीश कुमार जैन कजानीपुर वालों ने लिया।
संयोजक ऋद्धि चन्द जैन एडवोकेट ने बताया कि चातुर्मास में विशेष सहयोग करने वाले देवेन्द्र जैन पदमचंद जैन बिजली वाले छगनलाल जैन बाबूलाल जैन झारेडा एवं प्रदीप जैन कोटपाड़ा का सम्मान श्री संघ समाज द्वारा किया गया। मुंबई से पधारे हुए साधर्मिक मिंकु जैन और उनकी पत्नी का भी सकल समाज की ओर से बहुमान किया गया तदुपरान्त सभी पधारे हुऐ अतिथियों की नवकारसी की व्यवस्था स्कूल परिवार द्वारा रखी गयी कार्यक्रम के अंत में संचालक वर्धमान जैन द्वारा तीन दिवसीय पैदल यात्रा संघ हिंडौन से सिरस तीर्थ की भी घोषणा की गई।
पैदल यात्रा के लाभार्थी छगनलाल, अनीश कुमार जैन परिवार द्वारा सभी से 7 नवंबर को जाने वाली पैदल यात्रा में चलने की विनती की गई।
