सामजिक सेवा एंव सहयोग कार्यक्रम में 100 बच्चों को गर्म कपडे वितरण किये।

Hindi Reporter
0

News : नगर परिषद् के वार्ड नं.40 के राजापुरियान के पुरा में आज सामजिक सेवा एंव सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत तथागत गौतम बुद्ध एंव बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हुई।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम खेड़लियान का पुरा के प्रधानाचार्य रमेश मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले वर्ष बच्चों ने कई सेवा संकल्प लिए थे। इनमें अपनी पढ़ी हुई किताबें जरूरतमंदों को देना और सर्दियों में गर्म कपड़ों का संग्रह कर वितरित करना शामिल था।


कार्यक्रम के संचालक धर्मवीर गौतम ने बताया गरीब  जरूरतमंद 100 बच्चों के बीच स्वेटर, कोट, सहित अन्य ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया, स्वेटर, कोट व ऊनी कपड़ा लेकर बच्चें काफी खुश नजर आ रहे थे।समाजसेवी सुरेन्द्र जाटव एंव एसएमसी अध्यक्ष रामवीर गौतम ने शिक्षा के विषय पर छात्र-छात्राओं संबोधित किया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्र-छात्राओं को अल्पाहार की व्यवस्था की गई।इस मौके पर ज्ञानसिंह ठेकेदार,कृष्ण कुमार,मानसिंह,ललित,मोहर सिंह,बाबूलाल,नैमीचंद,हरकेश जाटव,वीरेंद्र,मनोज,सियराम,लवकुश आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default