Mishti Rani Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौन स्टार बन जाए, कहना मुश्किल है। कोई अपनी आवाज़ से लोगों का दिल जीत लेता है तो कोई डांस से रातोंरात फेमस हो जाता है। इंटरनेट अब नए टैलेंट्स के लिए सबसे बड़ा मंच बन चुका है, जहां हर दिन किसी न किसी की किस्मत चमक जाती है।
![]() |
| Mishti Rani Video Viral |
Mishti Rani Viral Video News -
इसी बीच, Instagram पर एक नन्हीं बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बच्ची ने भोजपुरी गाने पर लिप्सिंग करती नजर आ रही । देखने वाले बस तारीफ करते नहीं थक रहे। मासूमियत और एक्सप्रेशन से भरा ये परफॉर्मेंस लोगों के दिलों को छू रहा है।
![]() |
| Mishti Rani Photo |
यह शानदार वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट Mishti Rani ( @mishti_8919 पर शेयर किया गया है। अब तक इसे 7.7 मिलियन (77लाख) से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 3 लाख से भी अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में भी लोग इस छोटी डांसर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक यूज़र ने लिखा – “इतनी छोटी उम्र में इतना शानदार एक्सप्रेशन, गज़ब!” वहीं दूसरे ने कमेंट किया – “इस बच्ची का टैलेंट देखकर दिन बन गया, भविष्य में ये जरूर बड़ा नाम कमाएगी।”* कई यूज़र्स ने तो इसे “नेचुरल परफॉर्मर” तक कह डाला।
इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता। छोटी सी उम्र में बड़ी पहचान बनाने वाली ये बच्ची अब सोशल मीडिया की नई सेंसेशन बन चुकी है।

