Kota News ( Rajasthan ) - भाजपा सरकार के फायरब्रांड मंत्री और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर अपने तीखे तेवरों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने इटावा के SDM पर जमकर नाराज़गी जताई है। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
![]() |
| Dr KirodiLal Meena |
क्या है पूरा मामला
पीपल्दा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक चेतन पटेल ( Chetan Patel) इटावा में फसल खराबे को लेकर किसानों की ओर से एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे थे। लेकिन जब एसडीएम ज्ञापन लेने बाहर नहीं आए तो विधायक वहीं धरने पर बैठ गए।
इसके बाद चेतन पटेल ने इस घटना की शिकायत कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से की।
किरोड़ी लाल मीणा का तीखा बयान
वायरल वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा कहते नजर आ रहे हैं —
“मेरे पास चेतन पटेल का फोन आया था। वो कांग्रेस का विधायक है, इसलिए मुझे तो उसकी मदद नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन मैंने की, क्योंकि वो किसानों के हक के लिए लड़ रहा था।”
मंत्री मीणा आगे कहते हैं,
“मैंने चीफ सेक्रेटरी से भी कहा है, ऐसा एसडीएम किस काम का जो स्थिति को बिगाड़े। इस एसडीएम का इलाज जरूरी है, मैं इसका इलाज करवाऊंगा और सीएम से भी इसकी शिकायत करूंगा। ऐसे नहीं चल सकता।”
‘जनप्रतिनिधि का सम्मान होना चाहिए’
किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा कि जनप्रतिनिधि चाहे किसी भी पार्टी का हो, उसका सम्मान होना जरूरी है। उन्होंने कहां -
“आज हमारी सरकार है, कल किसी और की आ सकती है। लेकिन किसानों के मुद्दे पर कोई पार्टी नहीं होती। जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता,”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
किरोड़ी लाल मीणा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। कई लोग जहां मंत्री के किसानों के पक्ष में खड़े होने की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके तेवरों पर सवाल भी उठा रहे हैं।
