अंता उपचुनाव में वसुंधरा राजे का दमखम, कई दिनों से बारां अंता में डेरा

Hindi Reporter
0

Rajasthan News : राजस्थान की सियासत में एक बार फिर वसुंधरा राजे का जलवा देखने को मिल रहा है। अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने पूरा ज़ोर झोंक दिया है, और इस मोर्चे की अगुवाई खुद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कर रही हैं। पिछले पांच दिनों से वे बारां-अंता क्षेत्र में लगातार जनसभाएं और संपर्क अभियान चला रही हैं।


रोड शो में गूंजा राजे समर्थकों का जोशीला नारा

मांगरोल में आयोजित रोड शो के दौरान वसुंधरा राजे के समर्थकों ने ऐसा नारा लगाया जिसने माहौल को पूरी तरह गर्मा दिया —

“हमारी मुख्यमंत्री कैसी हो, वसुंधरा राजे जैसी हो!”

यह नारा सुनते ही भीड़ में जोश भर गया और लोगों ने ताली बजाकर समर्थन जताया। इस नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां बीजेपी कार्यकर्ता इसे साझा कर रहे हैं।


मोरपाल सुमन को जिताने में जुटीं राजे

वसुंधरा राजे इस बार बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं। बताया जा रहा है कि सुमन, वसुंधरा राजे के काफ़ी करीबी माने जाते हैं, और यही वजह है कि राजे ने खुद चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों में ली है।

विधानसभा सीट अंता मांगरोल में बीजेपी का प्रचार

2023 में वसुंधरा का चौंकाने वाला पल

गौरतलब है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया था। पार्टी ने बिना किसी चेहरे के चुनाव लड़ा और बहुमत हासिल किया। इसके बाद जब विधायक दल की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक ‘पर्ची’ लेकर पहुंचे, तो सभी की निगाहें उस पर टिकी थीं। जब वह पर्ची खोली गई, तो खुद वसुंधरा राजे भी हैरान रह गईं — उस पर लिखा था “भजनलाल शर्मा”, जो पहली बार विधायक बने थे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default