हनुमानगढ़ :108 एम्बुलेंस जिग़ासरी छोटी में हुआ सुरक्षित प्रसव, महिला ने दिया बेटी को जन्म

Hindi Reporter
0

Hanumangarh ( Rajasthan News ) : गाँव मलसीसर भादरा ईंट भट्ठा पर काम कर रही महिला अंजलि कुमारी पत्नी सतपाल निवासी उत्तर प्रदेश को सुबह 5.29 रविवार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।


एम्बुलेंस चालक राजेंद्र धायल और ईएमटी परमानन्द पातलान मौके पर पहुँचे और महिला को लेकर अस्पताल की ओर रवाना हुए। रास्ते में डुंगराना के पास प्रसव पीड़ा बढ़ने पर दोनों कर्मियों ने समझदारी और तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करवाया।

महिला ने एक स्वस्थ पुत्री को जन्म दिया। इसके बाद माँ और बच्ची दोनों को उप जिला अस्पताल भादरा में भर्ती करवाया गया, जहाँ दोनों की हालत सामान्य है।

परिजनों ने एम्बुलेंस कर्मियों की सेवा भावना और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default