Rajasthan News : राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन किया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ( Madan Dilawar ) ने कोटा में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि अब विद्यार्थी एक ही शैक्षणिक वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। यह नई प्रणाली अगले शैक्षणिक सत्र ( 2026 - 27 ) से लागू की जाएगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप नया फैसला
शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP)-2020 के प्रावधानों के अनुसार लिया गया है। इस व्यवस्था में हर विद्यार्थी को पहली बोर्ड परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा। इसके बाद मई-जून में दूसरी परीक्षा का अवसर मिलेगा, जिसे “द्वितीय अवसर परीक्षा” कहा जाएगा।
तीन विषयों में सुधार का अवसर
- नई परीक्षा प्रणाली के तहत विद्यार्थियों को अपने अंकों में सुधार करने का मौका मिलेगा।
- विद्यार्थी अधिकतम तीन विषयों में पुनः परीक्षा देकर अपने परिणाम को बेहतर बना सकेंगे।
- जो विद्यार्थी पहली परीक्षा में अनुत्तीर्ण या पूरक घोषित होंगे, वे भी उन्हीं विषयों में दूसरी बार परीक्षा दे पाएंगे।
- यदि कोई विद्यार्थी द्वितीय अवसर परीक्षा में भी असफल रहता है, तो उसे पुनरावृत्ति श्रेणी में रखा जाएगा और वह अगले वर्ष की मुख्य परीक्षा में ही भाग ले सकेगा।
कब-कब होंगी परीक्षाएं?
शिक्षा मंत्री के अनुसार —
- पहली मुख्य परीक्षा हर साल फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी।
- दूसरी परीक्षा का आयोजन मई-जून में होगा।
दोनों परीक्षाएं समान पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना पर आधारित रहेंगी। मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थी केवल सक्षम अधिकारी या जिला शिक्षा अधिकारी के प्रमाणपत्र के आधार पर ही द्वितीय अवसर परीक्षा में बैठ सकेंगे।
“बेस्ट ऑफ टू” सिद्धांत से घटेगा तनाव
नई व्यवस्था में “बेस्ट ऑफ टू अटेम्प्ट्स" का नियम लागू किया जाएगा। यानी विद्यार्थी की दोनों परीक्षाओं में से बेहतर अंक ही अंतिम परिणाम में जोड़े जाएंगे। इससे छात्रों को तनाव-मुक्त माहौल में अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की यह नई परीक्षा प्रणाली विद्यार्थियों को अधिक लचीलापन और अवसर प्रदान करेगी। इससे परीक्षा-आधारित तनाव कम होगा और छात्र अपनी तैयारी को बेहतर ढंग से प्रदर्शित कर पाएंगे।
Keywords: Rajasthan Board Exam Pattern 2025, RBSE New Exam System, Rajasthan Board Two Exams in One Year, RBSE Best of Two Policy, Rajasthan Education Policy 2025, RBSE Double Board Exam System, Rajasthan Board New Rules 2025, Rajasthan Board Exam 2025 News, Madan Dilawar Education Announcement, RBSE Second Chance Exam, RBSE Improvement Exam 2025 , Rajasthan Board Supplementary Exam, Rajasthan Education Reforms 2025, National Education Policy 2020
