Ind vs aus 4 T20 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ का चौथा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। नागपुर में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया।
![]() |
| India vs Australia Cricket |
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने शुरुआत से ही सकारात्मक खेल दिखाया।
गिल का दमदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने 39 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली। उनके साथ ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था।
मिडिल ऑर्डर ने दी गति -
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में 2 छक्कों के साथ 20 रनों की तेज़ पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 22 रन जोड़े। आखिर में अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में 21 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाज़ी
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ एडम जंपा और नाथन एलिस ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने 3-3 विकेट झटके, जबकि जेवियर बार्टलेट को एक सफलता मिली।
सीरीज़ अभी बराबरी पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। इसके बाद दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज़ को 1-1 से बराबर किया। चौथा मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है, क्योंकि जीत के साथ कोई एक टीम सीरीज़ में बढ़त बना लेगी।
फैंस अब ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि क्या वे 168 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे या भारत एक और जीत दर्ज करेगा।
