Australia vs India Cricket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को पहली सफलता अक्षर पटेल ने दिलाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैथ्यू शॉर्ट को एलबीडब्ल्यू आउट कर पारी में ब्रेकथ्रू दिलाया। शॉर्ट ने 19 गेंदों में 25 रन की तेज़ पारी खेली और फिर पवेलियन लौट गए।
![]() |
| India vs Australia |
पहले झटके के बाद कप्तान मिचेल मार्श का साथ देने के लिए जोश इंग्लिस मैदान पर आए। पांच ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39 रन पर एक विकेट था। दोनों बल्लेबाज़ सावधानी के साथ लेकिन तेजी से रन बटोरने की कोशिश में जुटे दिखे।
ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले के छह ओवरों में 48 रन बनाए। इस दौरान मार्श और इंग्लिस ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाकर रन रेट को बनाए रखा। टीम ने हालांकि शुरुआती झटका झेला, लेकिन रनगति पर असर नहीं पड़ने दिया।
मैच के इस मोड़ पर भारतीय गेंदबाज़ कोशिश में हैं कि जल्द दूसरा विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाया जा सके।
