इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य का अवलोकन करते समय निर्देशित किया कि मतदाताओं को फार्म वितरण करते समय उनसे पासपोर्ट साईज का कलर फोटो एकत्रित करने हेतु मतदाताओं को अवगत करावें एवं मतदाता सूची 2002 के अनुसार परिगणना प्रपत्रों को भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुसार सही व स्पष्ट भरवाकर उनके हस्ताक्षर करवाकर एकत्रित करने की कार्यवाही सम्पादित करवाई जावे।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाताओं की वर्तमान जानकारी को वर्ष 2002 में तैयार हुई एसआईआर मतदाता सूची के साथ मैपिंग या लिंकेज स्थापित करना है जिन मतदाताओं की मैपिंग बीएलओ द्वारा कर दी जाएगी, उन्हें संपूर्ण एसआईआर प्रक्रिया में किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी।
गणना चरण के दौरान भी किसी मतदाता से दस्तावेज नहीं मांगे जाएंगे। जिले के सभी मतदाताओं से अपील की जाती है कि वे जब बीएलओ उनके घर आएं तो समय पर गणना प्रपत्र भरकर उन्हें दें। यह पहल न केवल निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाएगी, बल्कि लोकतंत्र में एक सजग नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाने का अवसर भी प्रदान करेगी।
इसके पश्चात उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज परिडवाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र करौली की भाग संख्या 142 के बूथ लेवल अधिकारी का परिगणना प्रपत्रों के वितरण व संग्रहण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। बीएलओ के कार्य का निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि परिगणना प्रपत्रों का भली-भांति सही व स्पष्ट प्रविष्टि को भरा जावे, जिससे प्रपत्र में किसी प्रकार की गलती नहीं होवे। इस अवसर पर ईआरओ प्रेमराज मीना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

