सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ( Raghav Pratap Singh ) अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वे जनसभा के दौरान ऐसी बातें कहते सुने गए हैं, जिन्हें लेकर राजनीतिक हलचल मच गई है।
जनसभा में दिया भड़काऊ बयान
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 16 अक्टूबर का है, जब राघवेंद्र प्रताप सिंह धनरखपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर “मुस्लिम लड़के दो हिंदू लड़कियों को अपने साथ ले जाकर धर्म परिवर्तन कराते हैं, तो हिंदू युवकों को भी दस मुस्लिम लड़कियों को लाना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि शादी-ब्याह का पूरा खर्चा वे खुद उठाएंगे और सुरक्षा की गारंटी देंगे।
योगी सरकार का जिक्र कर कही ये बात
पूर्व विधायक ने सभा में कहा कि अब “यह अखिलेश यादव का जमाना नहीं है, योगी जी का दौर है। अब डरने की जरूरत नहीं है, जो करना है खुलकर करो, हम तुम्हारे साथ हैं।”
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इसे लेकर सियासी बहस शुरू हो गई है।
कांग्रेस का पलटवार
राघवेंद्र प्रताप सिंह के बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ( UP Congress ) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,
“यह बयान बेहद शर्मनाक है। धर्म के नाम पर नफरत फैलाना, समाज को तोड़ना और बेरोजगार युवाओं को भटकाना — यही भाजपा की असली राजनीति बन चुकी है।”
"10 मुस्लिम लड़कियों को लाओ, नौकरी का इंतज़ाम मैं करूंगा"
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 27, 2025
यह शर्मनाक बयान भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भरी जनसभा में दिया है।
धर्म के नाम पर नफरत फैलाना, समाज को तोड़ना और बेरोजगार युवाओं को भटकाना, यही भाजपा की असली राजनीति बन चुकी है।
जब रोजगार, शिक्षा और… pic.twitter.com/4WvEGmk8w2
पूर्व विधायक के इस बयान ने सिद्धार्थनगर से लेकर लखनऊ तक राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। अब देखना होगा कि इस विवादित बयान पर भाजपा की ओर से क्या आधिकारिक प्रतिक्रिया आती है।
