नारायणपुर/सपोटरा: भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर नारायणपुर टटवाड़ा रेलवे स्टेशन पर तीन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। पत्र में उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 12903/12904 गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20451 सौगरिया एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 19037/19038 अवध एक्सप्रेस को नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पर रुकना चाहिए।
भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ( Pratap Pakad ) ने बताया कि नारायणपुर टटवाड़ा ( Narayanpur Tatwada )स्टेशन से करीब 15-20 किलोमीटर दूर स्थित सपोटरा कस्बा और आसपास के लगभग 200 गांव के लोग इस स्टेशन से यात्रा करते हैं। इन ट्रेनों का ठहराव होने से स्थानीय लोगों को गंगापुर, सवाई माधोपुर, कोटा और मथुरा जैसी प्रमुख शहरों तक यात्रा में सुविधा मिलेगी।
पत्र में उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि स्टेशन के पास कई पर्यटन स्थल हैं, जिनमें कैला देवी ( Kaila Devi ) आस्था धाम (लगभग 25 किलोमीटर), घंटेश्वर मंदिर, वरबासन का मंदिर और कालीसिंध नदी के किनारे स्थित क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा रामठरा फोर्ट भी केवल 3 किलोमीटर की दूरी पर है, जिससे पर्यटकों के लिए यह मार्ग और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि यह कदम न केवल स्थानीय लोगों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि रेलवे प्रशासन को भी यात्री संख्या और सेवा में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। प्रताप पाकड़ ने कहा कि यह मांग कई बार उठाई जा चुकी है और अब इसे गंभीरता से देखा जाना चाहिए।

