सपोटरा ( Karauli News ) : ग्राम पंचायत गज्जूपूरा में देर रात चोरी की एक और वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे अज्ञात चोर घर में घुसकर नगदी रकम लेकर फरार हो गया।
चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित परिजन ने घटना की प्राथमिक रिपोर्ट थाना सपोटरा में दर्ज कराई है।
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन अब तक पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।
इससे पहले भी ग्राम पंचायत गज्जूपूरा में एक ही रात में पांच बोरों की केबल चोरी की गई थी, मगर उस मामले में भी चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
