Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा सीट पर खूनी खेल शुरू हो गया है। जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को एक समर्थक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है। यह वारदात गुरुवार को टाल इलाके में हुई, जिसने पूरे क्षेत्र को रंजिश की आग में झोंक दिया है।
गोली और गाड़ी से हमला :
गुरुवार देर रात मोकामा के टालपुरा में दुलारचंद यादव की लाश मिली। परिजनों का दावा है कि अनंत सिंह के गुर्गों ने पहले उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिर गाड़ी चढ़ाकर कुचल दिया।
यह हत्या जन सुराज पार्टी ( Jan Suraaj Party) के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्षी के प्रचार के दौरान हुई। दुलारचंद उनके सक्रिय समर्थक थे,
दुलारचंद यादव कौन थे?
दुलारचंद यादव मूल रूप से मोकामा के तारतर गांव के रहने वाले थे, लेकिन बाढ़ में बस गए। 90 के दशक में वे राजद नेता लालू प्रसाद यादव के संपर्क में आए और मोकामा से विधानसभा चुनाव भी लड़े। हार के बावजूद क्षेत्र में उनकी पकड़ मजबूत रही। एक समय अनंत सिंह के करीबी रहे दुलारचंद इस बार उनके खिलाफ खड़े हो गए। पीयूष प्रियदर्षी का खुलकर समर्थन करना उन्हें महंगा पड़ गया। सूत्र बताते हैं कि अनंत सिंह उनसे नाराज थे, और यही रंजिश हत्या की वजह बनी।
बिहार चुनाव में मोकामा सीट पर खूनी खेल! जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह पर दुलारचंद यादव हत्या का आरोप। गोली-गाड़ी से हमला, कोई गिरफ्तारी नहीं।
