नरेश मीणा के पिता को मिला जान से मारने का पत्र, नरेश मीणा को मारने का मिल रहा एक करोड़

Hindi Reporter
0

Naresh Meena Latest News : राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर चल रहे उपचुनाव के बीच एक गंभीर और भयावह घटना सामने आई है। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के परिवार को भेजे गए एक कथित धमकी-पत्र की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही फोटो ने इलाके में खलबली मचा दी है। पत्र में रोहित गोदारा गैंग के नाम से 10 लाख रुपये की माँग और नरेश या उनके परिवार को निशाना बनाने की धमकी लिखी है।

 नरेश मीणा को मारने का मिल रहा एक करोड़

धमकी-पत्र कहाँ और किसे मिला

वायरल पत्र अंता प्रधान कार्यालय पर नयागांव के पूर्व सरपंच कल्याण सिंह मीणा के नाम भेजा गया था। पत्र का दावा है कि भेजने वाले रोहित गोदारा गैंग हैं और उन्होंने स्पष्ट रूप से फिरौती माँगी है। पत्र में कहा गया है कि यदि 10 लाख रुपये नहीं दिए गए तो “दो तारीख के बाद” नरेश मीणा या उनके परिवार को निशाना बनाया जाएगा।


पत्र में पुलिस से दूरी बनाने की बात लिखी

पत्र में भेजने वालों ने चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा को लेकर आक्रामक शब्दों का प्रयोग किया और कहा कि परिवार के किसी सदस्य को नुकसान पहुंचाने की सुपारी दी जा चुकी है। साथ ही उन्होंने पैसे पहुंचाने और शूटर-नामों का हवाला देते हुए पुलिस से दूरी बनाए रखने जैसे निर्देश दिए हैं। 

समर्थकों और परिवार की प्रतिक्रिया

नरेश मीणा के समर्थक व मीडिया प्रभारी राकेश भैंसला ने पत्र की मौज़दगी की पुष्टि की है। भैंसला ने कहा कि यह धमकी परिवार के लिए बेहद गंभीर है और तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार और प्रत्याशी की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

पुलिस और प्रशासनिक पहल

पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। पत्र बूंदी से भेजे जाने की जानकारी भी सामने आई है ।

अंता सीट पर पहले से ही कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है; ऐसे में इस तरह के धमकी-पत्र से चुनावी माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। स्थानीय राजनीति और सुरक्षा-प्रशासन दोनों पर अब विशेष निगरानी बनी हुई है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default