राजस्थान : नरेश मीणा को केजरीवाल का समर्थन, उपचुनाव बना त्रिकोणीय मुकाबला

Hindi Reporter
0

Anta By Election : राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव अब सिर्फ स्थानीय नहीं रहा। यह मुकाबला अब राष्ट्रीय रंग ले चुका है। कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का खुला समर्थन मिल गया है।



नरेश मीणा की अपील पर मिला जवाब

दरअसल, मंगलवार को नरेश मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर अरविंद केजरीवाल से समर्थन की अपील की थी। उन्होंने लिखा था कि वे “बदलाव की लड़ाई” लड़ रहे हैं और उन्हें AAP का साथ चाहिए।

कुछ ही घंटों में केजरीवाल ने जवाब देते हुए लिखा,“नरेश जी, आम आदमी पार्टी पूरी तरह से आपके साथ है।”

इसके बाद नरेश मीणा ने भी केजरीवाल का आभार जताया और कहा कि इससे बदलाव की लड़ाई को और मजबूती मिली है।

AAP कार्यकर्ता मैदान में, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ समर्थन

केजरीवाल के समर्थन की घोषणा के बाद AAP के कार्यकर्ता और समर्थक सक्रिय हो गए हैं। सोशल मीडिया पर #AAPStandsWithNareshMeena हैशटैग तेजी से ट्रेंड करने लगा।

राजस्थान में AAP के प्रदेशस्तरीय नेता और कार्यकर्ता अब नरेश मीणा के समर्थन में प्रचार अभियान चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी के कई स्थानीय पदाधिकारी अंता विधानसभा क्षेत्र में पहुंच चुके हैं और घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं।

वोटों का बंटवारा तय करेगा नतीजा

अंता सीट पर पहले यह मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा था, लेकिन अब नरेश मीणा के निर्दलीय मैदान में उतरने और AAP के समर्थन के बाद समीकरण बदल गए हैं।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह अब त्रिकोणीय मुकाबला बन चुका है, जहां वोटों का बंटवारा ही नतीजे की दिशा तय करेगा।

चुनाव कार्यक्रम 

अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।

इस उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिछली बार यहां से भाजपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार नए गठजोड़ और बगावत के चलते हालात पूरी तरह बदल चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default