राजस्थान में बारिश जारी, 29 अक्टूबर के बाद मिल सकती है राहत, 3 नवंबर से फिर नया पश्चिमी विक्षोभ

Hindi Reporter
0

जयपुर ( Mausam Samachar ) । बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तंत्र और अरब सागर में सक्रिय परिसंचरण प्रणाली के संयुक्त प्रभाव से राजस्थान के कई इलाकों में फिलहाल बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभागों में आज (मंगलवार) भी मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Mausam Samachar ( Hindi Reporter )

हालांकि, 29 अक्टूबर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आने के आसार हैं, लेकिन दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अगले 4 से 5 दिनों तक हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।

वहीं पश्चिमी राजस्थान, खासकर बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र, में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि 3 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

कुल मिलाकर, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात का असर बना रहेगा, जबकि नवंबर की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ एक नई ठंडक की शुरुआत करा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default