सपोटरा , (करौली) । सपोटरा उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेता प्रताप पाकड़ कोडयाई ने किसानों की समस्याओं का उल्लेख किया। ज्ञापन में कहा गया कि किसानों को फसल तैयार करने के लिए जरूरी डीएपी और यूरिया खाद की भारी कमी हो रही है। इसके साथ ही खाद डीलरों पर कालाबाजारी का आरोप भी लगाया गया है।
![]() |
| प्रताप पाकड़ कोड़याई ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा |
भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने बताया कि खाद डीलर किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे ले रहे हैं और यूरिया खाद, बीज, पेस्टिसाइड और दवाइयां उन्हें जबरदस्ती महंगे दामों पर बेच रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यूरिया खाद को 500 रुपये प्रति बैग की दर से बेचा जा रहा है, जो कि किसानों के लिए बहुत महंगा साबित हो रहा है।
प्रताप पाकड़ ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि खाद डीलरों की इन गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ उपखंड अधिकारी को जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि ये खाद डीलर किसानों को लूट रहे हैं और ऐसे डीलरों के लाइसेंस को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाना चाहिए।
ज्ञापन के माध्यम से भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने उपखंड अधिकारी से अपील की कि खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसानों को उचित मूल्य पर खाद मिल सके और उनकी फसल तैयार करने में कोई रुकावट न आए।

