बारां। अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने शुक्रवार को अस्पताल के निकट अपने चुनाव कार्यालय में प्रेस वार्ता कर 13 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया। यह घोषणा पत्र पूरी तरह अंता विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों और जनहित से जुड़े वादों पर केंद्रित है।
![]() |
| Naresh Meena News |
प्रेस वार्ता में गुढ़ा और राठौर भी रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और पूर्व बारां नगर परिषद सभापति कमल राठौर भी मौजूद रहे। नरेश मीणा ने कहा कि क्षेत्र के विकास को राजनीतिक रंग से परे रखकर जनसेवा के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा।
मांगरोल में 8 नवंबर को आमसभा और रोड शो
नरेश मीणा ने घोषणा की कि 8 नवंबर को मांगरोल में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक एक बड़ी आमसभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद मांगरोल से सीसवाली तक रोड शो निकाला जाएगा।
भ्रष्टाचार और गुंडाराज से मुक्ति पर जोर
घोषणा पत्र में क्षेत्र को भ्रष्टाचार और गुंडाराज से पूरी तरह मुक्त करने, किसानों के हितों की रक्षा, मुआवजा, समर्थन मूल्य और खेतों तक पहुंचने वाले रास्तों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का वादा किया गया है।
2026 तक बारां–मांगरोल सड़क निर्माण का वादा
मीणा ने कहा कि बारां–मांगरोल की जर्जर सड़क का निर्माण वर्ष 2026 तक पूरा किया जाएगा। साथ ही, अंता और मांगरोल में सुव्यवस्थित सब्जी मंडियां स्थापित की जाएंगी और बंद पड़ी कृषि मंडी को तुरंत प्रभाव से दोबारा चालू करवाया जाएगा।
युवाओं और महिला कार्यकर्ताओं के हित में घोषणाएं
घोषणा पत्र के अन्य बिंदुओं में सभी समाजों के हितों की रक्षा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10,000 रुपये करने, गौ संरक्षण, बस स्टैंड का निर्माण, पेयजल और विद्युत आपूर्ति में सुधार, तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ठोस प्रयास करने की बात कही गई है।
भाजपा–कांग्रेस दूसरे नंबर के लिए लड़ रही हैं: मीणा
नरेश मीणा ने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस अब सिर्फ दूसरे स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने उन्हें इस चुनाव में समर्थन दिया है।
> “मैं राजनीति में सत्ता के लिए नहीं, क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और जनता की आवाज उठाने के लिए आया हूं,” — *नरेश मीणा, निर्दलीय प्रत्याशी, अंता विधानसभा।*
---
