भादरा के शयोराटाडा गांव के दीपक नागर का राजस्थान टीम में चयन, बने उपकप्तान

Hindi Reporter
0

भादरा ( Hanumangarh News ) । क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण — शयोराटाडा गांव के होनहार खिलाड़ी दीपक नागर का राजस्थान की क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। दीपक नागर को टीम का उपकप्तान भी घोषित किया गया है।

Photo : Deepak Nagar

दीपक नागर ने हाल ही में नागपुर में आयोजित BCCI T-20 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटके और 41 रन बनाकर राजस्थान टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

उनकी इस उपलब्धि पर गांव सहित पूरे भादरा क्षेत्र में खुशी की लहर है। खेल प्रेमियों और ग्रामीणों ने दीपक नागर को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default