औरैया : किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी, धान की फसलें बर्बाद होने की कगार पर

Hindi Reporter
0

औरैया ( उत्तरप्रदेश ) । औरैया जिले में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश एवं तेज हवाओं ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं खेतों में धान की फसल पानी मे गिरने से बर्बाद हो रही हैं खेतों में कटी पड़ी बाजरा की फसल भी नुकसान की चपेट में आ गई हैं किसान खेतों में जाकर फसल बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लगातार बूंदाबांदी और हवा के कारण सफलता नहीं मिल रही है ।


किसानों ने बताया कि इस समय आलू की बुआई का भी काम चल रहा है अधिकांश लोगों ने आलू की बुआई कर भी दी है, जो किसान बुआई की तैयारी में थे उनका बारिश से खेतों में मिट्टी गीले होने से काम रुक गया है ।

बारिश से खराब धान की खेत

बुआई कर चुके किसानों को चिंता है कि बारिश जारी रही तो आलू का बीज खराब हो सकता है किसानों ने जिला प्रशासन से फसलों में हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default