Rajasthan News : राजस्थान सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से राज्यभर में 302 सरकारी स्कूलों के विलय का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इस प्रक्रिया में 155 उच्च माध्यमिक और 157 प्राथमिक विद्यालय शामिल होंगे। इनमें से 109 स्कूल ऐसे हैं, जहां फिलहाल एक भी विद्यार्थी नामांकित नहीं है।
मंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में कई विद्यालय बिना किसी ठोस आवश्यकता या मापदंड के खोले गए थे, जिसके कारण संसाधनों का बिखराव और दुरुपयोग हो रहा था। अब इन स्कूलों को नजदीकी विद्यालयों में मिलाया जाएगा, ताकि शिक्षकों, भवनों और अन्य सुविधाओं का समुचित उपयोग हो सके।
शिक्षा विभाग ने बताया कि जहां पहले से कई सरकारी स्कूल मौजूद हैं, उन इलाकों के 312 स्कूलों को भी आसपास के स्कूलों में समायोजित करने की योजना है। इसके लिए वर्तमान में सर्वे प्रक्रिया चल रही है, जो अगले वर्ष की शुरुआत तक पूरी होने की उम्मीद है। विभाग का कहना है कि विद्यार्थियों को अधिक दूरी तय न करनी पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इसके अलावा, राज्य के 18,157 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात को संतुलित करने के लिए “स्टाफिंग पैटर्न प्रक्रिया” भी शुरू की जा रही है। इस पहल के तहत प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकों की वास्तविक आवश्यकता का आकलन किया जाएगा। जहां शिक्षकों की कमी है, वहां नई नियुक्तियां होंगी, जबकि जिन स्कूलों में अपेक्षा से अधिक शिक्षक हैं, उन्हें अन्य जरूरतमंद स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा।
