Shubhankar Mishra Biography: इंजीनियर से बने देश के पॉपुलर न्यूज एंकर — शुभांकर मिश्रा की प्रेरणादायक कहानी

Hindi Reporter
0

Shubhankar Mishra Biography In Hindi : 

कौन हैं शुभांकर मिश्रा?

शुभांकर मिश्रा आज भारत के सबसे जाने-माने युवा पत्रकारों में से एक हैं। दमदार एंकरिंग, सोशल मीडिया पर अलग अंदाज़ और ईमानदार पत्रकारिता के कारण उन्होंने लोगों के बीच खास पहचान बनाई है। वो न केवल टीवी एंकर हैं बल्कि यूट्यूबर, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी मशहूर हैं।

Shubhankar Mishra Biography 

शुभांकर मिश्रा का परिवार 

शुभांकर का जन्म एक साधारण लेकिन शिक्षित परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम हरिहर मिश्रा ( Harihar Mishra  ) है, जबकि मां अनुपम मिश्रा ( Anupam Mishra ) सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। उनके भाई सौरभ मिश्रा ( Saurabh Mishra ) पेशे से बांसुरी वादक हैं और बहन का नाम राधा मिश्रा ( Radha Mishra ) है। परिवार ने हमेशा शुभांकर को मेहनत और ईमानदारी की सीख दी, जिसका असर उनके करियर में साफ दिखता है।

शिक्षा और शुरुआती जीवन ( Shubhankar Mishra Education And Early Life ) 

शुभांकर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोंडा से की। इसके बाद उन्होंने Galgotias College of Engineering & Technology, ग्रेटर नोएडा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री प्राप्त की। हालांकि, पढ़ाई के दौरान ही उन्हें एहसास हुआ कि उनका दिल पत्रकारिता में है, न कि मशीनों में।

Shubhankar Mishra with Parents 


इंजीनियर से पत्रकार बनने तक का सफर ( Shubhankar Mishra Journalist Journey ) 

फिल्म “3 Idiots” देखने के बाद शुभांकर ने तय कर लिया कि वे अपने मन की सुनेंगे। उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ पत्रकारिता में कदम रखा।

शुभांकर ने अपने करियर की शुरुआत India News से की, इसके बाद उन्होंने Zee News, TV9 भारतवर्ष और Aaj Tak जैसे प्रमुख न्यूज चैनलों में काम किया।

उनकी दमदार रिपोर्टिंग और एंकरिंग स्टाइल ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया।

डिजिटल पत्रकारिता की ओर रुख ( Digital Journalism ) 

टीवी चैनलों में काम करने के बाद शुभांकर ने फ्रीलांस पत्रकार के रूप में अपनी नई शुरुआत की। उन्होंने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म NewsBook और CricketBook लॉन्च किए, जिनका मकसद था — ईमानदार और स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा देना।

सोशल मीडिया पर भी उनका जलवा बरकरार है — Instagram और YouTube पर लाखों लोग उनके वीडियो देखना पसंद करते हैं।

NDTV से नया सफर 

जून 2025 में शुभांकर मिश्रा ने अपने करियर में नया अध्याय जोड़ा जब वे NDTV से बतौर सीनियर एंकर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर जुड़े।

अब वे NDTV पर लाइव न्यूज़, एक्सक्लूसिव रिपोर्टिंग और विशेष शो होस्ट करते हुए नज़र आते हैं। उनकी डिजिटल समझ और युवा स्टाइल उन्हें दर्शकों के और करीब लाता है।

Shubhankar Mishra NDTV

दिलचस्प बातें शुभांकर के बारे में

  •  शुभांकर ने करगिल युद्ध स्थल ‘टाइगर हिल’ से रिपोर्टिंग की है।

  • वे शायरी और ह्यूमर से भरपूर वीडियो बनाते हैं, जिससे लाखों लोग उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।
  • वे हमेशा “सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता” की बात करते हैं।

शुभांकर मिश्रा का वैवाहिक जीवन ( Shubhankar Mishra Marriage Life ) 

फिलहाल शुभांकर अविवाहित हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका परिवार उनके लिए जीवनसाथी की तलाश में है, लेकिन वे इस विषय पर जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते।

Shubhankar Mishra Net Worth : 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभांकर मिश्रा की मासिक आय लगभग ₹1 लाख है और उनकी कुल संपत्ति करीब ₹2 करोड़ रुपये (अनुमानित) है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, ब्रांड प्रमोशन और डिजिटल प्रोजेक्ट्स से भी वे अच्छी कमाई करते हैं।



Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default