सूरजपुर में 11 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से दो सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ

Hindi Reporter
0

सूरजपुर ( CG News ) । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों से सूरजपुर ( Surajpur News ) जिले में 11 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं शुभारंभ किया गया।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने 11.39 करोड़ की सड़क निर्माण परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

इनमें NH-43 से सिलफिली बनारस रोड (5.20 किलोमीटर) पर 6.90 करोड़ रुपये तथा NH-43 से रवीन्द्र नगर (3.96 किलोमीटर) तक सड़क निर्माण के लिए 4.48 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। नई सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी।


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बेहतर सड़कों से न केवल लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान होगी, बल्कि स्थानीय किसानों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को भी लाभ पहुंचेगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री व मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का स्वागत किया।

सरकार की इस पहल से सूरजपुर जिले के ग्रामीण इलाकों के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


Search Keyword : 

सूरजपुर सड़क निर्माण, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, लक्ष्मी राजवाड़े, सूरजपुर विकास कार्य, सड़क भूमिपूजन, छत्तीसगढ़ सड़क परियोजना, ग्रामीण विकास सूरजपुर

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default