Hamirpur में डीएम के आदेश पर परिवहन और खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई

Hindi Reporter
0

Hamirpur News Hindi : जिलाधिकारी के आदेश पर आज परिवहन और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने ओवरलोडिंग पर कड़ी कार्रवाई की। टीम ने जीटकरी खदान मार्ग और बिवार क्षेत्र में पांच ओवरलोड ट्रकों को सीज किया। इन ट्रकों में चार जीटकरी मार्ग पर और एक बिवार में पाया गया।

Hamirpur में डीएम के आदेश पर परिवहन और खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई

इसके अलावा, जीटकरी और छानी क्षेत्र में दो-दो ओवरलोड ट्रकों का चालान भी किया गया। इस कार्रवाई में खनन अधिकारी विकास परमार और परिवहन विभाग के ARTO अमिताभ राय ने मिलकर अपनी टीम के साथ सख्त कदम उठाए।

डीएम ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि बिना रॉयल्टी और ओवरलोड ट्रकों का निकास न हो, जिससे खनन और परिवहन के नियमों का उल्लंघन रोका जा सके।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default