karauli : आदिवासी मीणा पंच पटेल महापंचायत में तीन प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति।

Hindi Reporter
0

Karauli News । आदिवासी मीणा पंच पटेल महापंचायत के प्रदेश प्रवक्ता रूपसिंह गोरेहार ने बताया कि 07.11.25 को श्रीमहावीरजी में सम्पन्न महापंचायत के दौरान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पृथ्वीराज बगलाई, प्रदेश प्रवक्ता रूपसिंह गोरेहार, प्रदेश सचिव अंगद मीना गार्ड दलीलपुर एवं प्रदेश वाद पंजीयक तथा करौली जिला अध्यक्ष हीरालाल नगला मीना की अनुसंशा पर महापंचायत के मुख्य संयोजक डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा ने बृजलाल मीना खिदरपुर, एवं सियाराम मीना खरौली, को प्रदेश सचिव एवं हरिओम पटेल मोहचा, को प्रदेश कार्यालय सचिव नियुक्त किया है। 

आदिवासी मीणा पंच पटेल महापंचायत में तीन प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति।

मुख्य संयोजक डॉ. मीणा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देशित और अधिकृत किया गया है कि वे सभी मिलकर राजस्थान के मीणा बहुल जिलों में आदिवासी मीणा पंच पटेल महापंचायत के कार्यवृत्तानुसार संगठनात्मक रूप से मीना समुदाय को मजबूत करने हेतु जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर सेवादारों की नियुक्ति करवायें और सभी मीणा गांवों के एकीकरण एवं सभी पंच पटेलों के सूचीकरण के अभियान को तेजी से आगे बढाकर पूर्ण करें।

नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्त किये जाने पर मीना समुदाय के अनेकों जिलों के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि इनकी नियुक्ति से रूढिगत महापंचायत व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। महापंचायत की अध्यक्षता रामू पटेल पालनपुर ने की, जबकि संचालन प्रदेश प्रवक्ता रूपसिंह गोरेहार ने किया।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default