धौलपुर , राजस्थान - धौलपुर में दुष्कर्म के गंभीर मामले में फरार चल रहे बर्खास्त आरएसी जवान से जुड़ा घटनाक्रम लगातार चर्चा में है। दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद से ही आरोपित फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। इसी बीच नगरपरिषद प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपित के मकान पर नोटिस चस्पा किया था।
नोटिस में निर्धारित समय सीमा के भीतर जवाब या कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को नगरपरिषद प्रशासन हरकत में आया। नगरपरिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपित के मकान के बाहरी हिस्से में अवैध निर्माण को लेकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अमला और पुलिस बल मौजूद रहा ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियमों और प्रक्रिया के तहत की गई है। वहीं पुलिस फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
